ठाणे, सात सितंबर – महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का मामला दिखाने की कोशिश की।
कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक एस. जी. गवली ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार को कल्याण नगर में हुई और आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रवि पुमनी के तौर पर हुई है जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी नवी मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और उसके अपनी मां सरोजा पुमनी से घरेलू और आर्थिक मसलों पर अक्सर झगड़े होते थे।
अधिकारी ने कहा कि दोनों का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भी झगड़ा हुआ था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद व्यक्ति ने रस्सी से अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी।
अधिकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने का संकेत मिला है। उन्होंने बताया कि रवि के पिता की शिकायत पर कोलसेवाड़ी थाने में हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
- गुगल अॅप इंन्स्टॉल करा अन् राहा अपडेट👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sambhajinagarlive.news - WhatsApp ग्रुप 👇
https://chat.whatsapp.com/D1vs2HoW4eqFRkoSoO98Om - फेसबुक पेज👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100063797745685&mibextid=ZbWKwL - Telegram channel 👇
https://t.me/+YKOHk5GZrKVW8VPP - Follow the भास्करविश्व मीडिया channel on WhatsApp👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va8zRcn3bbVBA3JmZk26 - 9923355999 हा मोबाईल नंबर आपल्या WhatsApp ग्रुपमध्ये अॅड करा अन् मिळवा अपडेट