- स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), आईआईटी दिल्ली स्टूडेंट्स कलेक्टिव, आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (एपीपीएससी) समेत अन्य छात्र निकायों ने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।
नयी दिल्ली, दो सितंबर – दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने एम.टेक के नये बैच के विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) में 30 प्रतिशत की कटौती की है।
संस्थान ने ‘शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ विद्यार्थियों के एक धड़े की ओर से मौन प्रदर्शन किये जाने के बाद यह कदम उठाया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने कई पाठ्यक्रमों में हाल ही में की गई ‘शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ परिसर में छात्रों द्वारा मौन विरोध-प्रदर्शन के बाद एक बयान जारी किया।
बयान में कहा गया, ‘‘दूसरा सेमेस्टर 2021-22 या उसके बाद पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस कम कर दी गई है। शिक्षण शुल्क और अन्य शुल्क काफी कम कर दिए गए हैं। एम.टेक पूर्णकालिक शिक्षण शुल्क 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर से घटाकर 17,500 प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है।’’
बयान में कहा गया कि अन्य स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों का शिक्षण शुल्क भी कम कर दिया गया है। इसके अलावा शुल्क के अन्य घटकों में भी कटौती की गई है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र शुक्रवार को आईआईटी परिसर में विंड टी कॉरिडोर पर एकत्र हुए थे। उनके हाथों में पोस्टर और तख्तियां थी जिनपर फीस वृद्धि को अस्वीकार करने की बात कही गयी थी।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), आईआईटी दिल्ली स्टूडेंट्स कलेक्टिव, आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (एपीपीएससी) समेत अन्य छात्र निकायों ने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की।
इसके पहले एसएफआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘संस्थान में एम.टेक कार्यक्रम के नये विद्यार्थियों को वह शुल्क भुगतान करना था जो पिछली बैच के विद्यार्थियों से लिए गए शुल्क की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है। पहले जो शुल्क 26,450 रुपये था (छात्रावास शुल्क, मेस बिल और अन्य को छोड़कर), वह अब निर्मम तरीके से बढ़ाकर 53,100 रुपये कर दिया गया है।’’
- गुगल अॅप इंन्स्टॉल करा अन् राहा अपडेट👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sambhajinagarlive.news - WhatsApp ग्रुप 👇
https://chat.whatsapp.com/D1vs2HoW4eqFRkoSoO98Om - फेसबुक पेज👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100063797745685&mibextid=ZbWKwL - Telegram channel 👇
https://t.me/+YKOHk5GZrKVW8VPP - Follow the भास्करविश्व मीडिया channel on WhatsApp👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va8zRcn3bbVBA3JmZk26 - 9923355999 हा मोबाईल नंबर आपल्या WhatsApp ग्रुपमध्ये अॅड करा अन् मिळवा अपडेट