राष्ट्रीय
Trending

कर्मचारी ने सरकारी अस्पताल को बना दिया मसाज सेंटर, बच्चे से कराई मालिश, वीडियो वायरल

शहडोल, सात सितंबर – मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी अस्पताल में एक नाबालिग लड़के से कथित तौर पर अपने पैरों की मालिश कराए जाने का एक वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के एक कर्मचारी को स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह ब्यौहारी में स्थित सिविल अस्पताल की है और इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया। वीडियो में अस्पताल का कर्मचारी महेंद्र बैस अस्पताल के एक कमरे में कुर्सी पर बैठा हुआ है और एक नाबालिग लड़का उसके पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है।

ब्यौहारी के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी निशांत सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वीडियो उनकी जानकारी में आने के बाद बैस को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. पांडेय ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद बैस के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!