दिव्यांगों की सेवा में जनभागीदारी से सरकार के प्रयास और सार्थक बनते हैं : केन्द्रीय मंत्री
उदयपुर, चार सितंबर – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा, चिकित्सा, पुनर्वास व रोजगार के क्षेत्र में केन्द्र और राज्य की सरकारें तो काम कर ही रही हैं लेकिन जब इसमें सामाजिक संस्थाएं और जनभागीदारी जुटती है तो सरकार के प्रयास और सार्थक हो जाते हैं।
कुमार ने रविवार को नारायण सेवा संस्थान में 501 दिव्यांगजन के निःशुल्क ऑपरेशन एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उदयपुर दुनिया में एक ऐतिहासिक शहर के रूप में पहचान तो रखता ही है, यह सेवा का पर्याय भी है।’’
उन्होंने केंद्र की अनेक योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं के तहत संस्थान का हर संभव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान अब तक 4 लाख 31 हजार से अधिक ऑपरेशन के साथ ही हजारों दिव्यांगों को सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग और कैलिपर भी लगा चुका है।
उन्होंने कहा कि पुनर्वास प्रकल्प में 2201 निर्धन एवं दिव्यांग जोड़ों की गृहस्थी बसाई गई है। आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अनेक रोजगारपरक प्रशिक्षण भी चलाए जा रहे हैं।
- गुगल अॅप इंन्स्टॉल करा अन् राहा अपडेट👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sambhajinagarlive.news - WhatsApp ग्रुप 👇
https://chat.whatsapp.com/D1vs2HoW4eqFRkoSoO98Om - फेसबुक पेज👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100063797745685&mibextid=ZbWKwL - Telegram channel 👇
https://t.me/+YKOHk5GZrKVW8VPP - Follow the भास्करविश्व मीडिया channel on WhatsApp👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va8zRcn3bbVBA3JmZk26 - 9923355999 हा मोबाईल नंबर आपल्या WhatsApp ग्रुपमध्ये अॅड करा अन् मिळवा अपडेट