राष्ट्रीय
Trending

एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर इस सप्ताह चर्चा – नितिन गडकरी

नयी दिल्ली, छह सितंबर – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि एक्सप्रेसवे और राजमार्गों पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर इस सप्ताह बेंगलुरू में परिवहन विकास परिषद (टीडीसी) की बैठक में चर्चा की जाएगी।

गडकरी ने कहा कि भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि को वाहनों के हॉर्न के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कानून लाने के एक अन्य प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने के तरीके खोजने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कानून और व्यवस्था राज्य सरकारों के तहत आता है।

गडकरी ढांचागत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों एवं चुनौतियों पर केंद्रित तीन-दिन के सम्मेलन ‘मंथन’ का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!